how to Sales entry in tally erp9

Sales Voucher [Sales entry in tally erp9 ]:-

दोस्तों  सेल्स वाउचर को उदाहरण से समझते है,सेल्स मतलब( बिक्री) माल को बेचना ,और सर्विस देना होता है ,हम सर्विस किसी भी प्रकार की देते है या फिर कोई भी माल सप्लाई करते है ,तो खाते को  बनाने की जरुरत पड़ती है |  दोस्तों जब मैन्युअल खाते बनाते बनाते है या कहने का मतलब बुक्स ऑफ़ एकाउंट्स बनाते है तो हम माल बेचते है या फिर कोई सर्विस देते है ,तो हम बिल काट कर ग्राहक को देते है | और माल बेच कर या सर्विस बेच कर ग्राहक से नकद रूपये प्राप्त करते है | 
और हम उधार माल या सर्विस बेचते है तो खाता बनाते है ,दोस्तों माल या सर्विस आउट ऑफ़ स्टेट मतलब राज्य से बाहर बेचते है दोनो प्रकार की  एंट्री निचे उदाहरण में समझने की गई है | 

हम टैली इ आर पी -9  में भी सेल्स वाउचर काटते है | 


उदारहरण

LOCAL SALES ENTRY (WITHIN STATE)
CASH / CREDIT
ITEMSAMOUNTSGSTCGST
TYRE 7-50-165000045004500
TUBE2500225225
TOTAL BILL AMOUNT5250047254725
INTERSTATE  SALES ENTRY (WITHIN STATE)
CASH / CREDIT
ITEMSAMOUNTIGST
TYRE 7-50-16500009000
TUBE2500450
TOTAL BILL AMOUNT525009450


दोस्तों अब हम सेल्स वाउचर के बारे में जानेगे जो वाउचर F8 दबाने से आता है | 

 F8 :-सबसे पहले हम F8 दबाते है तो सेल्स वाउचर खुल जाता है अब हम एंटर दबाते है तो पहले बिल नम्बर पूछता है हम  नम्बर १ दे देते है ,फिर इंटर दबाते है तो डेट पूछता है तो हम दबा कर डेट दे देते है ,फिर पार्टी का नाम पूछता है ,हम पार्टी का नाम दे देते है ,फिर पार्टी की डिटेल एड्रेस वगैरह पूछता है वो अपने आप आ जाती है क्योकि हमने जब पार्टी का खाता बनाया था तब डिटेल डाली हुई थी
दोस्तों अब हम एंटर दबाते है तो आइटम का नाम पूछता है तो हमने जो आइटम पार्टी को बेचीं है वो आइटम डाल देंगे ,उसके बाद Qty पूछेगा तो हम कितनी मात्रा में आइटम बेचीं है Qty डाल देंगे ,फिर आइटम का रेट डाल देंगे
रेट डालने के बाद रकम अपने आप बन जाती है ,दोस्तों इसके बाद एंटर दबाएंगे तो  अकाउंट का नाम पूछेगा तो हम सेल्स अकाउंट में जो अकाउंट बनाया था वो खाता डाल देंगे ,और एंटर दबा देंगे ,फिर दोस्तों हमने बिल के अंदर जी एस टी टैक्स लगाना है ,पहले जो हमने लेजर वो लेजर डालने है जैसे अस जी एस टी,सी जी अस टी उसके बाद हम एंटर दबा कर बिल को अक्सेसप्ट कर देंगे ,हमारा बिल तैयार है !




खाते की स्तिथि में नकद में अगर माल ,सर्विस दी है तो रोकड़ मतलब कॅश इन हैंड में 52500 +9450 =61950.00 रूपये डेबिट होंगे | 
इसी तरह माल ,सर्विस उधार में बेचा  है तो 61950 रूपये पार्टी के डेबिट हो जायेगे | 


how to Sales entry in tally erp9





how to Sales entry in tally erp9,
how to Sales entry in tally erp9




https://www.tellymore.com/2020/01/register-tallyerp-9.html




Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post