Tally Prime me new company Kaise banaye
दोस्तों टैली प्राइम में न्यू कम्पनी कैसे क्रिएट करते है ,आज के टोपिक में टैली प्राइम में कम्पनी क्रिएट करने के बारे में समझते है |
टैली प्राइम में कम्पनी क्यों क्रिएट करते है ?
दोस्तों हम एक उद्धरण से समझते है ,
दोस्तों व्यापार के लिए हमने कोई फर्म,कंपनी बनाई और हमने व्यापार शुरू कर दिया | अब हमे अपनी फर्म या कंपनी का हमने हिसाब रखना है , इसके लिए कोई भी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी । आज के इस टॉपिक में हम हिसाब रखने के टैली प्राइम अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को यूज करते है ।
दोस्तों हमे ये समझ आ गया होगा की टैली प्राइम में कंपनी या फर्म कंपनी क्यों क्रिएट की जाती है । अपनी फर्म का हिसाब रखने के लिए हम टैली प्राइम में कंपनी क्रिएट करते है ।
टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाते है ?
टैली प्राइम में कम्पनी क्रिएट करने के लिए जब आप टैली प्राइम ओपन कर लेते है आप के सामने लिस्ट ऑफ़ कम्पनीज की विंडो ओपन हो जावेगी |
अब आपके सामने 4 आप्शन शो हो जावेंगे |
1 . Create Company
2.Select Remote Company
3.Specify Path
4.Select From Drive
सबसे पहले हमें Create Company पर एंटर करना है | एंटर करने बाद कंपनी क्रिएट करने के लिए कम्पनी क्रिएशन की विंडो ओपन हो जाएगी |
1.Company Data Path :-
दोस्तों Company Data Path का क्या मतलब है | इसका मतलब होता है की (हमें यहाँ पर यह पता लगता है ) हमारी जो कम्पनी क्रिएट हो रही है उसका डाटा कहाँ पर स्टोर हो रहा है |
दोस्तों जब टैली प्राइम इनस्टॉल करते है तो by Defoult टैली प्राइम "C " ड्राइव में इंस्टाल होती है | टैली प्राइम को आप दूसरी कोई भी ड्राइव में इंस्टाल कर सकते है जैसे "D " ड्राइव ,"E " ड्राइव ,"F " ड्राइव आदि |
दोस्तों टैली प्राइम अगर "C "ड्राइव में by Defout इंस्टाल करते है तो Tally Prime के नाम से फोल्डर Program Files में बनेगा | फोल्डर को देखने के लिए C:\Program Files\TallyPrime में एंटर करना पड़ेगा |
और दोस्तों डाटा भी "C "ड्राइव में स्टोर होता है अगर आप दूसरी ड्राइव में स्टोर में करना चाहते है तो हमें डाटा डायरेक्टरी में चेंजिंग करनी पड़ेगी |
By Defoult डाटा कहाँ पर स्टोर होता है और उसकी लोकेसन क्या होती है हम इसके बारे में समझते है |
जब कम्पनी क्रिएट होती है तो डाटा ऑटोमेटिकली "C "ड्राइव में स्टोर होता है इसकी लोकेसन इस तरह से होती है |
C:\Users\Public\TallyPrime\Data
दोस्तों अब आपको Company Data Path का मतलब समझ में आ गया होगा |
इसके बाद Company Name का ओप्सन आयेगा | Company Name में आप ने जिस भी नाम से फर्म या कम्पनी क्रिएट करनी है हम यहाँ पर फर्म का नाम भर देंगे | उद्धरण के लिए आप ने Telly More के नाम से कम्पनी क्रिएट करनी है तो आप Company Name में Telly More टाइप कर देंगे | इसके बाद आप एंटर प्रेस करेंगे |
एंटर प्रेस करने के बाद Mailing Name का ओप्सन आएगा तो जब आप एंटर प्रेस करेंगे तो कम्पनी नाम अपने आप फिल हो जायेगा |
Address में कम्पनी या फर्म का Address भरना है | Address मे कम्पनी की लोकेसन और पता फिल करना है जहाँ पर कम्पनी का कारोबार है हमें वो ही पता भरना है और पूरा पता भरना है |
इसके बाद स्टेट का ओप्सन आता है |
State में हमें राज्य भरना है उद्धरण के लिए मेरा बिज़नेस राजस्थान में है तो मै राजस्थान भरूँगा | आप अपने हिसाब से जिस भी स्टेट में बिजनेस करते है आप वो स्टेट भर देंगे |
जब आप स्टेट एंटर कर देंगे तो आप अब एंटर प्रेस करेंगे |
दोस्तों जैसे ही आप एंटर प्रेस करते है तो Country में स्टेट के हिसाब से Country अपने आप Country फिल हो जाता है | मेने जैसे ही राजस्थान एंटर किया तो इंडिया अपने आप फिल हो गया |
Country के बाद Pincode फिल करना है | आपने स्टेट के हिसाब से Pincode भर देना है |
Telephone :-इस ओप्सन में आप ने अपनी कम्पनी या फर्म का टेलीफोन नंबर भरना है |
Mobile :-इस ओप्सन में कम्पनी के मालिक का मोबाइल नंबर भरना है या फिर जो बिज़नेस के मेनेजर का मोबाइल नंबर भर सकते है |
Fax :-Fax में आप Fax का address भर देंगे |
E-Mail :-इस ओप्सन में आप कम्पनी का मेल एड्रेस भरना है | उद्धरण के लिए मेने यहाँ पर Shakya114 @Gmail .com भर दिया है |
Website :-इस ओप्सन में आप ने अपनी कम्पनी की Website का एड्रेस भरना है जैसे मेने अपनी कम्पनी में www.tellymore.com भरा है तो अगर आप की कोई वेबसाइट है तो आप फिल कर सकते है |
Financial year beginning From:- दोस्तों जैसा की आप को पता है की Financial year 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को ख़तम होता है |
यहाँ पर टैली प्राइम द्वारा ये पूछा जाता है की आप Financial year कहाँ से शुरू करना चाहते है | अगर आप ने अपना व्यापार 1 अप्रैल से शुरू किया है तो आप 1 अप्रैल से सकते है अगर आप ने 1 अप्रैल के बाद में व्यापार शुरू किया है तो आप व्यापार स्टार्ट की तारीख दे देंगे |
Books Beginning From :-दोस्तों इस ओप्सन में आप से टैली प्राइम द्वारा ये पूछा जाता है की आप की कम्पनी की बुक्स किस तारीख से शुरू करनी है | आप अपने व्यापार शुरू करने की तारीख एंटर कर देंगे | इसके बाद आप ने एंटर प्रेस करना है |
Base Currency Symbol :-दोस्तों II पेज पर ये ओप्सन आयेगा तो आप ने अपनी कम्पनी,या फर्म का हिसाब कोन्सी Currency में रखना है आप ने वो Currency एंटर कर देनी है | उद्धरण के लिए मै इंडिया में रहता हूँ और यहाँ की Currency रूपया है तो मेने यहाँ पर रू एंटर कर दिया है | आप अपनी country के अनुसार Currency Symbol दे देना है | उसी के अनुसार आप की बुक्स मेन्टेन होगी |
Formal Name :-यहाँ पर मेने Currency के अनुसार INR भर दिया है आप अपनी Currency के अनुसार भर सकते है | दोस्तों इसके बाद आप ने एंटर प्रेस करना है |
जैसे ही आप एंटर प्रेस करेंगे तो Accept ? का मेसेज आएगा आप ने Yes or No में Yes पर क्लिक करना है या फिर Y प्रेस करना है |
दोस्तों आप की कम्पनी क्रिएट हो जावेगी |
दोस्तों उम्मीद करते है की आप को ये आर्टिकल पसंद आया होगा आप के लिए हेल्पफुल रहा होगा ,अगर आप को ये पोस्ट पसंद आये तो कृपया करके आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा | और साथ में फेसबुक ,ट्विटर में शेयर जरुर कीजियेगा | दोस्तों आपके शेयर करने से हमारा मोटिवेशन बना रहता है |
धन्यवाद