मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation Chart कैसे बनाये | मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें

1.Depreciation क्या है ?

2.मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें ?

3.मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation Chart कैसे बनाया जाता है ?

4 .मार्ग सॉफ्टवेर प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट में depreciation से क्या प्रभाव पड़ता है ?  


1 .दोस्तों सबसे यह  जान लेते है की  Depreciation क्या है ?

दोस्त हम अपने टोपिक की तरफ चलते है हमें पहले ये जानना है की depreciation क्या होता है | दोस्तों जैसा की आप को पता है जब भी कोई FIXED ASSETS खरीद करते है ( मतलब की व्यापार में काम आने वाले कोई भी साधन खरीद करते है ) जैसे उद्हधरण के लिए हमने  शॉप या कंपनी के लिए कंप्यूटर खरीद किया है,इनके अलावा भी बहुत से साधन होते है जैसे प्रिंटर ,कार ,मोटरसाइकिल ,फर्नीचर ,शॉप ,मशीनरी ,इत्यादि |

दोस्तों समय के अनुसार सभी स्थायी सम्पति का रेट डाउन होता है या मूल्य ह्रास होता है उसको depreciation कहते है | मूल्य ह्रास होने के बहुत कारण होते है ,आप ने अगर स्थायी सम्पति को काम में लिया है तो उसके कारण टूट फुट हो जाती है | और स्थायी सम्पति की घिसाई हो जाती है |


2.मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें ?

मार्ग सॉफ्टवेर में Depreciation एंट्री करने  बनाने के 2 ऑप्शन  होते है | दोनों ऑप्शन सामान है आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों आप्शन यूज़ कर सकते है | आप को Depreciation रेट  की जानकारी होनी चाहिए | अगर आप को Depreciation  रेट की जानकारी नहीं है तो आप इनकम टैक्स साईट पर चेक कर सकते है मै यहाँ पर लिंक नहीं दे रहा हूँ क्योकि इनकम टैक्स में Depreciation रेट इयर वाइज चेंज होते रहते है | मै आप को मार्ग सॉफ्टवेर की तरफ ले चलता हूँ और मार्ग सॉफ्टवेर में Depreciation चार्ट की जानकारी देता हूँ | 

सबसे पहले आप ने मार्ग सॉफ्टवेर पर डबल क्लीक करके स्टार्ट कर लेना है | और इसके बाद आप ने मार्ग में उपर बहुत आप्शन आयेगे | अब आप ने बुक्स मेनू पर क्लिक करना है या फिर शॉर्टकट की किबोर्ड की सहायता से ALT + B प्रेस करना है |

आप के सामने इस तरह की लिस्ट दिखयी देगी | अब आप ने इसी लिस्ट में Depreciation पर इंटर करना है |


मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें





जब आप Depreciation पर इंटर करते हो तो आप के सामने फिक्स्ड एसेट्स की लिस्ट शो हो जाएगी | 

मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें



DESCRIPTION में आप की बुक्स में जो भी  फिक्स्ड एसेट्स है उसकी लिस्ट अपने आप आ जाएगी | II कॉलम में AMOUNT अपने आप जाएगी इस कॉलम में वो अमाउंट शो करेगी जो आप ने इयर में ३० सितम्बर से पहले की है यानि की पीरियड 1-4 से 30 -9 तक ,और जो बुक्स ऑफ़ अकाउंट में फिक्स्ड एसेट्स का ओपनिंग बैलेंस है |

MARG SE TALLY ERP 9 ME DATA IMPORT EXPORT KAISE KAREN


III कॉलम AFTER में वो अमाउंट शो होगी जो आप ने फिक्स्ड एसेट्स ३० सितम्बर के बाद में खरीद की है यानि की पीरियड १-१० से ३१-३ तक |



अब दोस्तों हम IV कॉलम में चलते है यहाँ पर IN % का कॉलम है , यह आप के सामने खाली है ,यहाँ पर आप को  फिक्स्ड एसेट्स के सामने किबोर्ड की सहायता से  F3 प्रेस करना है | F3 प्रेस करने पर आप को यहाँ पर Depreciation रेट डालना है जैसा की मेने यहाँ पर डाल रखा है | अब आप ने इंटर प्रेस करना है | जैसे ही आप इंटर प्रेस करते है आप के सामने V कॉलम में Depreciation अमाउंट अपने आप आ जाएगी | 


इसी प्रकिया से आप ने सभी फिक्स्ड एसेट्स में Depreciation जर्नेट करना है | दोस्तों जब आप ने सभी फिक्स्ड एसेट्स Depreciation जर्नेट कर लेते है तो आप फिक्स्ड एसेट्स की अंतिम लाइन पर पहुँच कर किबोर्ड की सहायता से CLRL + S प्रेस करना है |


मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation ENTRY कैसे करें

दोस्तों आप CLRL + S प्रेस करते है तो आप के सामने Depreciation JOURNAL VOUCHER ओपन हो जाता है | अब आप ने VOUCHER में ENTRY की तारीख भरना है ,फिर इंटर करना है | इसके बाद VOUCHER NUMBER भरना है और इंटर प्रेस कर देना है |

आप जैसे ही इंटर प्रेस करेंगे तो Depreciation एसेट्स वाइज अपने आप फिल हो जावेगा | अब आप ने इंटर करके VOUCHER को SAVE कर देना है | अब आप की एंट्री कम्पलीट हो गयी है |



दोस्तों जैसे की मेने आप को शुरू में बताया की मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation की एंट्री 2 ऑप्शन से कर सकते है ,मेने आप को 1 ऑप्शन बता दिया है दुसरे ऑप्शन में आप 

REPORTS  > ACCOUNTS REPORTS  >  depreciation STATEMENT  

पर इंटर करके एंट्री कर सकते है  


3.मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation Chart कैसे बनाया जाता है ?

दोस्तों आप ने  depreciation की एंट्री कर ली है ,अब आप ने depreciation Chart बनाना है इसके लिए आप दोबारा से BOOKS टैब पर क्लिक करके depreciation पर इंटर करेंगे |
दोस्तों अब आप ने यहाँ पर ALT + P प्रेस करना है | आप के सामने इस तरह के आप्शन शो करेंगे |




मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation Chart कैसे बनाया जाता है


यहाँ पर अगर आप depreciation Chart को देखना चाहते है तो आप VIEW पर इंटर करना है ,अगर आप चार्ट का प्रिंट निकलना चाहते है तो प्रिंट पर क्लिक करना है ,या फिर आप EXCEL में EXPORT करना चाहते है तो आप को EXCEL आप्शन पर क्लिक करना है |



मार्ग सॉफ्टवेर में depreciation Chart कैसे बनाया जाता है


4.मार्ग सॉफ्टवेर प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट में depreciation से क्या प्रभाव पड़ता है ?

दोस्तों हमने यहाँ पर ये देखना है की depreciation एंट्री करने के बाद प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट में क्या प्रभाव पड़ता है | दोस्तों depreciation की एंट्री के बाद जब प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट ओपन करोगे तो आप देखोगे को depreciation की एंट्री एंट्री INDIRECT EXPENSES में चली जाती है | क्योकि depreciation हम EXPENSES में इंटर करते है इस लिए आटोमेटिक एंट्री प्रॉफिट एंड लोस अकाउंट में हो गयी है | और फिक्स्ड एसेट्स एकाउंट्स चेक करोगे तो  फिक्स्ड एसेट्स में से depreciation आपने आप  लेस हो गया है |


दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप को ये आर्टिकल समझ आया होगा | आप मुझे कमेंट कर सकते है और फॉलो बाई मेल बॉक्स में अपनी मेल आईडी डाल कर फॉलो कर सकते है जिससे आप को मार्ग और टैली से सम्बधित नए नए आर्टिकल मिलते रहेंगे |
धन्यवाद 



 









Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post