Khata kya hota hai ?
दोस्तों हिंदी में हम लेजर को खाता बोलते है ,तो हम शुरु करते है खाता कैसे ( क्रिएट) बनाते है,शुरू में हम जाएगे एकाउंट्स इन्फो.फिर एंटर,फिर लेजर्स,फिर हम Create पर एंटर करेंगे,
इसके बाद हम जिस पार्टी का लेजर बनाना चाहते है उस पार्टी का नाम एंटर करेंगे और एंटर मारेगे बाद में हमसे अंडर पूछा जावेगा तो हम अंडर ग्रुप Sundry Creditors ,Sundry Debtors में से कोई 1 ग्रुप देंगे और आगे एड्रेस पूछगेगा तो हम एड्रेस भर कर एक्सेप्ट कर देंगे इस से हमारा लेजर बन गया
इसी प्रकार हम जिस प्रकार का लेज़र बनाना चाहते हम अंडर चेंज करगे जैसे बैंक का खाता बनाना है तो अंडर बैंक देंगे ,और ओवेनेर या मालिक (कैपिटल) का खाता डालना है तो अंडर कैपिटल देंगे
इसी प्रकार खरीद ,बिक्री खाता डालना है तो अंडर सेल्स ,परचेस देंगे