SALES RETURN ENTRY IN MARG SOFTWARE

       SALES RETURN ENTRY IN MARG SOFTWARE


मार्ग सॉफ्टवेर में सेल्स रिटर्न करने के लिए बहुत से ऑप्शन दिए हुए है ,मार्ग सॉफ्टवेर में हर तरीके से सेल्स रिटर्न कर सकते है | दोस्तों सबसे पहले हमें मालूम होना चाहिए सेल्स रिटर्न की परिभाषा क्या है | आगे हम टोपिक में देखते है की सेल्स रिटर्न किसे कहते है | 

सेल्स रिटर्न क्या है?

दोस्तों सेल्स रिटर्न को हम माल वापसी कह सकते है ,यानि की जो माल आप ने बिक्री किया है ,और बिक्री किया हुआ माल अगर किसी कारण वस् वापिस आ जाता है उसको हम सेल्स रिटर्न या माल वापसी कह सकते है | माल वापसी के कई कारण हो सकते है जैसे माल ख़राब होना ,माल की मियाद निकल जाना ,माल टूट फूट हो जाना ,माल पसंद नहीं आना इत्यादि |


दोस्तों अब हमारे पास किसी पार्टी का या किसी ग्राहक का माल वापसी आ जाता है तो हमें वो माल स्टॉक में जोड़ना पड़ता है .यानि पहले हमने माल का विक्रय किया था तब स्टॉक कम हो गया था 
जब माल वापसी आ जाता है तो माल को स्टॉक में जोड़ेगे ,जिस से स्टॉक बढ़ जावेगा | अब अगले टोपिक में समझते है की मार्ग सॉफ्टवेर में माल वापसी की एन्ट्री किस प्रकार से करनी है | मार्ग सॉफ्टवेर में माल वापसी की एन्ट्री करना बहुत ही आसन है |











मार्ग में सेल्स रिटर्न कैसे करें?

मार्ग सॉफ्टवेर में सेल्स रिटर्न सिखने के लिए निम्न टोपिक कवर होते है |
1.sales return entry in marg, 2. marg me sale return Kaise Kare, 3.marg sales return, 4.marg me sale return credit note, 5.sales return journal entry, 6.marg credit note entry, 7.sales return entry in marg software, 8.return inwards journal entry, 9.credit note sales return marg software, 10.marg software sales return, 11.gst sales return, 12.sales return in GST, 13.sales return entry, 14.sales return in marg, 15.credit note,

मार्ग सॉफ्टवेर में सेल्स रिटर्न के लिए या माल वापसी के लिए क्रेडिट नोट जारी करना पड़ता है | क्रेडिट नोट हम पार्टी को या ग्राहक को माल प्राप्ति के रूप में देते है | मार्ग सॉफ्टवेर में क्रेडिट नोट को जारी करने के लिए हमें सबसे पहले पार्टी के बिल नंबर की आवश्यकता होगी

दोस्तों यहाँ बिल नंबर का मतलब जो आपने पार्टी को या ग्राहक को माल विक्रय किया था तब आपने जो बिल जारी किया था ,हमें उस बिल नंबर की आवश्यकता पड़ने वाली है |

मेने निचे फोटो में समझाने की कोसिस की है आप को समझने में आसानी होगी | दोस्तों आप ने मार्ग सॉफ्टवेर में सबसे पहले ट्रांजेक्सन पर इंटर करना है उसके बाद में सेल्स रिटर्न पर इंटर करके क्रेडिट नोट पर इंटर करना है |

TRANSACTION > SALES RETURN > CREDIT NOTE















SALES RETURN IN MARG



अब आपके सामने क्रेडिट नोट की विन्डो ओपन होगी |

अब आप मेरे बताये अनुसार डाटा डालते जाईये |

१.सबसे पहले आप ने सेल्स रिटर्न यानि माल वापसी की तारीख डालनी है ,इंटर कर देना है |
२.पार्टी का लेजर देना है जिस पार्टी का माल वापिस आया है |
३.एन्ट्री नंबर डाल देना है |
४.बिल नंबर मतलब क्रेडिट नोट नंबर डालना है |
५.माल वापसी की तारीख डालनी है |



https://youtu.be/uk0d2kCr-xc


आपके सामने इस प्रकार की विंडो ओपन हो जावेगी ,अब आपने मेने बताये अनुसार इंटर करना है |
१. BATCH SELECTION :-इस बॉक्स में आपने MANUAL सेलेक्ट करना है |
२. RETURN OF BILLS :-इस बॉक्स में आपना BILL BY BILL पर इंटर करना है |
3. RETURN OF BILLS :- यहाँ पर आपने पार्टी को माल देते समय जो बिल दिया था उस बिल का बिल नंबर डालना है |


जैसे ही आप बिल नंबर डालते है तो आप के सामने बिल की डिटेल अपने आप जावेगी ,बिल की डिटेल में बिल की तारीख ,बिल की रकम आएगी













4.REASON :- इस ओफ्सन में आपने माल वापसी का कारण लिखना है ,जो माल रिटर्न आया है किस कारण से आया है |



https://www.youtube.com/channel/UCbU_ZCU96m0rCeKIrG_1XIg


मेने यहाँ पर डिटेल भर दिया है अब आपने इंटर कर देने है | आप जेसे ही इंटर करते है आप के सामने माल बेचे गये की डिटेल आ जावेगी मतलब जिस बिल नंबर से आपने माल बेचा था उस बिल में क्या क्या माल बेचा था उसकी डिटेल आपने सामने आ जावेगी |

दोस्तों अब आपने ये देखना है की आप के पास क्या क्या माल वापिस आया है ,आप ने उस प्रोडक्ट या आइटम पर कर्सर ले जाकर SPACE प्रेस करना है या दबाना है जिस से जो माल आपने वापिस करना है वो सेलेक्ट हो जावेगा ,दोस्तों बिल में बहुत सी आइटम्स हो सकती है ,लेकिन आप ने जो जो माल वापिस करना है उस पर स्पेस प्रेस करते जाइये ,आइटम्स सेलेक्ट होती जावेगी ,
आपने आइटम्स को सेलेक्ट कर लिया अब आपने इंटर बटन दबा देना है ,जैसे ही आप इंटर करते है आप के सामने सेलेक्ट किये हुए माल की लिस्ट बिल में अपने आप आ जावेगी | 

दोस्तों आप को रेट भरने की भी जरुरत नहीं होगी ,क्योकि आइटम्स का रेट अपने आप मार्ग ने बिल में से उठा लिया है ,जिस रेट से माल आपने बेचा था उसी रेट से रिटर्न हो जावेगा | अब आगे की प्रोसेस में आपने क्रेडिट नोट को सेव करना है | क्रेडिट नोट को सेव करने के लिए आप ने END KEY प्रेस करना है 

https://www.youtube.com/channel/UCbU_ZCU96m0rCeKIrG_1XIg

 आप END KEY प्रेस करते है तो आप से सॉफ्टवेर पूछता है आपने क्रेडिट नोट सेव करना है आप ने YAS कर देना है ,और आप के सामने ADJUSTMENT DETAIL दिखा देगा |

https://www.youtube.com/channel/UCbU_ZCU96m0rCeKIrG_1XIg











दोस्तों मेरे बताये अनुसार अगर आप मार्ग सॉफ्टवेर में  सेल्स रिटर्न की एन्ट्री  नहीं कर पाते है ,या फिर एन्ट्री करने में कोई परेशानी आती है तो मेने निचे विडियो डाल दिए है | मेने विडियो में पूरे विस्तार से और सेल्स रिटर्न वाउचर में जितने भी ओफ्सन होते सभी के बारे में बताया है |  आप  विडियो को पूरा देख कर अपनी समस्या का हल निकाल सकते है | और अगर आप को विडियो हेल्फ्फुल लगे तो कृपया चैनल को SABSCRIBE जरुर कर देवे ,और विडियो को लाइक शेयर जरुर करें |

                                                     

                                                                  धन्यवाद 










Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post