टैली ERP 9 में कंपनी (फर्म )कैसे बनाये ?
कंपनी क्या होता है :-
दोस्तों कंपनी और फर्म का मतलम व्यापारिक संगठन का एक रूप होता है | विदेशो में कंपनी को एक निगम का नाम होता है | जिसका अर्थ भागीदारी से होता है | कंपनी व्यक्तियों का एक ऐच्छिक संगठन है | इसका स्वयं का प्रबंध सञ्चालन ,पूंजी ,सर्वमुद्रा होती है | टैली में कंपनी ,फर्म में व्यापारिक व्यवसाय ,और नफा नुकसान के लिए बनाते है |
कंपनी, फर्म बनाना क्यों जरुरी है ?
कोई भी राजनितिक ,सामाजिक ,आर्थिक बजट किसी भी कंपनी ,फर्म ,या व्यक्तिगत के लिए जरुरी होता है |टैली में बजट हिसाब और लेनदारी देनदारी रखा जाता है |
टैली में कंपनी या फर्म कैसे शुरू करें :- दोस्तों टैली ERP 9 में कंपनी बनाने के लिए सबसे सबसे पहले हम टैली को शुरू करने के लिए डब्बल क्लिक करके शुरू करते है , तो सबसे ऊपर GATE WAY OF TALLY >COMPANY INFO.
फिर हमारे सामने 5 ऑप्शन आते है जैसे
(1)SELECT COMPANY
(2) LOGIN AS REMOTE USER
(3)CREATE COMPANY
(4)BACKUP
(5)RESTORE
दोस्तों हम (3) नम्बर ऑप्शन पर एंटर करेंगे तो निचे दी गयी जानकारी हमारे को भरनी होती है |
1.DIRECTORY
2.NAME
3.MAILING NAME
4.ADDRESS
5.COUNTRY
6.STATE
7.PIN CODE
8.CONTACT DETAIL:-PHONE NO.>MOBILE NO.>FAX NO.>E-MAIL>WABSITE
9.FINANCIAL YEAR BEGINS FROM
10.BOOKS BEGINNING FROM
11.SECURITY CONTROL:-TALLY VAULT PASSWORD > REPEAT PASSWORD
12.USE SECURITY CONTROL
डायरेक्टरी क्या होता है ?
टैली में कंपनी या फर्म कैसे शुरू करें :- दोस्तों टैली ERP 9 में कंपनी बनाने के लिए सबसे सबसे पहले हम टैली को शुरू करने के लिए डब्बल क्लिक करके शुरू करते है , तो सबसे ऊपर GATE WAY OF TALLY >COMPANY INFO.
फिर हमारे सामने 5 ऑप्शन आते है जैसे
(1)SELECT COMPANY
(2) LOGIN AS REMOTE USER
(3)CREATE COMPANY
(4)BACKUP
(5)RESTORE
दोस्तों हम (3) नम्बर ऑप्शन पर एंटर करेंगे तो निचे दी गयी जानकारी हमारे को भरनी होती है |
1.DIRECTORY
2.NAME
3.MAILING NAME
4.ADDRESS
5.COUNTRY
6.STATE
7.PIN CODE
8.CONTACT DETAIL:-PHONE NO.>MOBILE NO.>FAX NO.>E-MAIL>WABSITE
9.FINANCIAL YEAR BEGINS FROM
10.BOOKS BEGINNING FROM
11.SECURITY CONTROL:-TALLY VAULT PASSWORD > REPEAT PASSWORD
12.USE SECURITY CONTROL
(1) DIRECTORY:-
सबसे पहले डायरेक्टरी का ऑप्शन होता है |डायरेक्टरी क्या होता है ?
दोस्तों डायरेक्टरी एक अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ होता है निर्देशिका | दोस्तों उद्धरण के लिए मैं बताता हूँ ,जैसे मैनुअली जब हम बही खाते लगाते है ,उसी प्रकार टैली में जब हम कंपनी ,फर्म बनाते है तो डायरेक्टरी में हमें हमारे कंपनी के डाटा का पाथ या लोकेसन बतायी जाती है ,की हमारा डाटा कहाँ पर सेव हो रहा है |
दोस्तों डाटा की लोकेसन को हम बदल सकते है | टैली डाटा को अपने आप "C "ड्राइव में (क्रिएट ) बनाती है |
(2) NAME :-
दोस्तों नाम में जिस नाम से कंपनी ,फर्म क्रिएट करनी है वो नाम यहाँ पर भर देवे |
(3) MAILING NAME :-
मेलिंग नाम में कंपनी नाम अपने आप मेलिंग नाम में आ जाता है | जिस नाम से फर्म बनी है |
(4) ADDRESS :-
मेलिंग नेम में ईमेल एड्रेस भर सकते है जिससे फर्म में बिल बनाते है तो बिल पर मेल आईडी प्रिंट हो जाती है |
(5)COUNTRY :-
कंट्री में देश का नाम भरना है जैसे मै भारत का रहने वाला हूँ तो मै यहाँ पर इंडिया भरुँगा |
(6)STATE :-
स्टेट में राज्य का नाम भरना है | हम जिस भी स्टेट की कंपनी क्रिएट करते है उस स्टेट का नाम भर देवे |
👉 अधिक जानकारी लेने के लिए यहाँ पर क्लिक करके विडियो में देख सकते हो :-shakya accounts
(7) PIN CODE :-
पिन कोड में अपने शहर का पिन कोड डाले |
(8 )CONTACT DETAIL:-
PHONE NO.>MOBILE NO.>FAX NO.>E-MAIL>WABSITE
कॉन्टेक्ट डिटेल में सबसे पहले फ़ोन नम्बर डाल देवे , मोबाइल नम्बर में मोबाइल नम्बर डाल देवे , इ मेल में अपनी कंपनी का मेल एड्रेस डाल देवे और वेबसाइट में अपनी कंपनी का वेबसाइट एड्रेस डाल देवे |
(9)FINANCIAL YEAR BEGINS FROM :-
फाइनेंसियल ईयर मे टैली दवारा पूछा जाता है की आपने बुक्स या कंपनी किस तारीख से शुरू करनी है | दोस्तों कंपनी को हमेशा 1 अप्रैल से शुरू किया जाता है |(10)BOOKS BEGINNING FROM :-
दोस्तों कंपनी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है तो बुक भी 1 अप्रैल से शुरू होगी | तो यहाँ पर १ अप्रैल ही देना है |
(11 )SECURITY CONTROL:-TALLY VAULT PASSWORD > REPEAT PASSWORD:-
दोस्तों सबसे ज्यादा जरुरी सिक्योरिटी कण्ट्रोल होता है , जिसमे आप टैली डाटा को सिक्योर रख सकते हो | टैली में पासवर्ड लगा कर डाटा सिक्योर रख सकते है | टैली ने पासवर्ड 2 तरह से लगाया जाता है | अगर हम चाहे हो पासवर्ड दोनों जगह पर लगा सकते है और 1 जगह पर लगाना कहते हो तो भी लगा सकते है |
(12 )TALLY VAULT PASSWORD :-
इस ऑप्शन में पासवर्ड पासवर्ड देने है जिसमे सिम्बल भी देने जरुरी होता है जिससे पासवर्ड स्ट्रांग होता है ,टैली में पासवर्ड स्ट्रेंथ गुड बता देता है इस लिए सििबेल जरूर देवे |
REPEAT PASSWORD :-
इस ऑप्शन में पासवर्ड दोबारा फीड करना जो आपने ऊपर वाले ऑप्शन में दिया है अगर पासवर्ड गलत देंगे तो टैली में अक्सेप्ट नहीं होगा |
(12)USE SECURITY CONTROL :-
दोस्तों इस ऑप्शन में टैली दवारा वार्निंग दी जाती है की अगर आप पासवर्ड भूल गए तो डाटा का लोस हो सकता है ,ये पासवर्ड टैली के TSS फॉर्म में सेव होता है |
NAME OF ADMINISTRATOR :- इस ऑप्शन में यूजर नाम भर लेवे ,यूजर नाम अपने अनुसार कोई भी बना सकते है |
PASSWORD :- पासवर्ड में पासवर्ड बनाना है जो की खुद को याद रहे ,पासवर्ड को भूले नहीं इसलिए कही पर लिख कर रख लेवे ताकि भविस्य में कभी जरुरत पड़े तो पासवर्ड सही दे सके और डाटा का नुकसान न होवे |
REPEAT PASSWORD :- रिपीट पासवर्ड में पहले वाला पासवर्ड दोबारा डालना है |
USE TALLY AUDIT FEATURES ? :- इस ऑप्शन में ऑडिट फीचर के बारे में पूछा जाता तो अगर आपको ऑडिट फीचर की जरुरत है तो YAS कर देवे नहीं तो NO कर देवे |
2. फॉर्मल नाम में INR आएगा
3 सफिक्स सिम्बोल टू अमाउंट में NO आएगा
4. ऐड स्पेस बिटविन अमाउंट एंड सिम्बोल में YAS आएगा
5. शो अमाउंट इन मिलियन में NO आएगा
6. नम्बर ऑफ़ डेसीमल प्लेसेस में :2 आएगा
7 वर्ड रेप्रेसेंटिंग अमाउंट आफ्टर डेसिमल :-में PAISA आएगा
8 नम्बर ऑफ़ प्लेसज फॉर अमाउंट इन वर्ड :-में 2 आएगा |
NAME OF ADMINISTRATOR :- इस ऑप्शन में यूजर नाम भर लेवे ,यूजर नाम अपने अनुसार कोई भी बना सकते है |
PASSWORD :- पासवर्ड में पासवर्ड बनाना है जो की खुद को याद रहे ,पासवर्ड को भूले नहीं इसलिए कही पर लिख कर रख लेवे ताकि भविस्य में कभी जरुरत पड़े तो पासवर्ड सही दे सके और डाटा का नुकसान न होवे |
REPEAT PASSWORD :- रिपीट पासवर्ड में पहले वाला पासवर्ड दोबारा डालना है |
USE TALLY AUDIT FEATURES ? :- इस ऑप्शन में ऑडिट फीचर के बारे में पूछा जाता तो अगर आपको ऑडिट फीचर की जरुरत है तो YAS कर देवे नहीं तो NO कर देवे |
II HEADING:-BASE CURRENCY INFORMATION :-
1. BASE CURRENCY SYMBOL :-इस ऑप्शन में टैली में अपने आप कंट्री के अनुसार सिम्बोल आता है ,जैसे इंडिया में करेंसी रूपया चलता है इस लिए रूपया का सिम्बोल है |2. फॉर्मल नाम में INR आएगा
3 सफिक्स सिम्बोल टू अमाउंट में NO आएगा
4. ऐड स्पेस बिटविन अमाउंट एंड सिम्बोल में YAS आएगा
5. शो अमाउंट इन मिलियन में NO आएगा
6. नम्बर ऑफ़ डेसीमल प्लेसेस में :2 आएगा
7 वर्ड रेप्रेसेंटिंग अमाउंट आफ्टर डेसिमल :-में PAISA आएगा
8 नम्बर ऑफ़ प्लेसज फॉर अमाउंट इन वर्ड :-में 2 आएगा |
आशा करता हूँ की आपको मेरी टैली के बारे में दी हुई जानकारी समझ में आ गयी होगी कृपया निचे दिए गए विडिओ को देखे इससे आपको और अधिक जानकारी मिलेगी और चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन को भी दबा देवे और विडिओ को पूरा देख लेवे |
hashtag:- #TallyMeCompanyKaiseBanaye,#HindiBusinessTips,#StartupInHindi,#SmallBusinessAdvice,#BusinessDevelopmentHindi,#EntrepreneurshipInHindi,#SMEInIndia,#BusinessIdeasHindi,#DigitalBusinessHindi,#HindiBusinessStrategy