how to change bill no in marg software

 how to change bill no in marg software | marg me sale bill number Kaise change kare


दोस्तों अगर आप मार्ग सॉफ्टवेयर में सेल बिल का नंबर चेंज करना चाहते है ,मै इस पोस्ट में बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आप 1 सेकंड में ही बिल नंबर चेंज कर सकते है | दोस्तों आप ने देखा होगा जब आप सेल बिल बनाते है
तो कर्सर बिल नंबर पर रुकता ही नहीं है ,डायरेक्ट ही डेट के बाद आइटम पर आ जाता है | बिल नंबर चेंज करने और भी बहुत से तरीके है , आप बिल को सीरीज वाइज कैसे कर सकते है , मै सभी तरीके इस पोस्ट में कवर करने वाला हूँ |

मार्ग सॉफ्टवेर में सेल के बिल नंबर चेंज करने की जरुरत क्यों होती है ,और बिल नंबर को चेंज करने के लिए मार्ग सॉफ्टवेयर में क्या सेटिंग करनी है | आइये हम बिल नंबर चेंज करने का तरीका देखते है |









सेल बिल में बिल नंबर चेंज करने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

दोस्तों बिल नंबर चेंज करने के बहुत से कारण होते है ,
  1. सेल बिल रेगुलर जर्नेट न होना
  2. बुक्स ऑफ़ एकाउंट्स रेगुलर मेन्टेन न करना
  3. बुक्स में कैश इन हैण्ड जर्नेट करना
दोस्तों इसके अलावा बहुत से करना होते है , और इसके अलावा क्या क्या कारण हो सकते है ? मुझे अभी ये कारण ही ध्यान में आ रहे है आप मुझे कमेंट करके जरुर बताइएगा |

आइये हम टोपिक पर चलते है ,दोस्तों आसान तरीके में हमें कोई भी सेटिंग करने की जरुरत नहीं पड़ती है ,बिल नंबर बिल बनाते समय भी चेंज कर सकते है और सेल बिल को मॉडिफाई करके भी कर सकते है | सबसे पहले मै आपको बताता हूँ की बिल बनाते समय बिल नंबर कैसे चेंज करेंगे |





how to change bill no in marg software

दोस्तों जैसा की आप ने इस PNG फाइल में देखा है ,आप ने सेल बिल में डेट दी है इसके बाद जिस पार्टी को माल बिक्री कर रहे है उस पार्टी का लेज़र भी डाल दिया है ,पार्टी का लेज़र देने के बाद जब आप एंटर प्रेस करते है तो कर्सर बिल नंबर पर जाने की बजाये ,डायरेक्ट आइटम्स पर आ जाता है |
इसके बाद आप ने बिल में आइटम डाल देनी है रेट QUANTITY और रेट भर के एंटर कर देना है | जैसे मेने इस फोटो में दर्साया है आप ने पूरा बिल भर देना है यानि की आइटम के एंड में जहाँ पर अभी कर्सर है बिल के एंड में ,

अब आप ने इसी पोजीसन में LEFT एरो प्रेस करना है ,आप लेफ्ट एरो प्रेस करते है तो आप का कर्सर बिल नंबर पर चला जायेगा ,आप ने अपने हिसाब से बिल नंबर चेंज कर लेना है ,जब आप बिल नंबर चेंज करके एंटर करते है तो सुचना देगा और आप से पूछता है की आप बिल नंबर चेंज करना चाहते है क्या इसके लिए SURE है | तो आप ने बॉक्स में SURE टाइप कर देना है | आप का बिल नंबर चेंज हो जायेगा |

इसी प्रकार आप सेल बिल मॉडिफाई करके भी बिल नंबर चेंज कर सकते है | बिल मॉडिफाई में भी ये ही पोजीसन रहेगी आप में बिल मॉडिफाई करके आइटम्स के एंड में आ जाना है और लेफ्ट एरो से बिल नंबर चेंज कर सकते है |











मार्ग सॉफ्टवेयर में सेल बिल की सीरीज कैसे बनाये ?


दोस्तों मार्ग सॉफ्टवेर में अगर आप सेल बिल की सीरीज बनाना चाहते है तो आप अपने हिसाब से सीरीज बना सकते है उद्धरण के लिए मेरे व्यापार में 2 टाइप के व्यापार करता हूँ ,होलसेल मार्किटिंग और रिटेलिंग | दोनों टाइप के लिए मेने अलग अलग सीरीज बना रखी है | जब मै होलसेल सेल करता हूँ तो उसकी सीरीज अलग है इसी तरह जब रिटेल को सेल करता हूँ तो उसकी सीरीज अलग है |

वैसे तो मेने इस टोपिक पर विडियो बना रखा है आप को पोस्ट के एंड में बिल जायेगा आप इस विडियो को देख कर भी अपने सॉफ्टवेयर में सीरीज बना सकते हो |

how to change bill no in marg software


दोस्तों आप ने कण्ट्रोल रूम में सर्च करना है SERIRS ,

आस्क सीरीज मैन्युअल :- YES
MULTI SERIES => SALE :-YES

और आप ने कहीं पर भी चेंजिंग नहीं करनी है ,अब आपने एंटर करते हुए सेव चेंजेस पर YES करना है |
आगे की प्रोसेस में आप जब आप सेल का बिल बनाते है ,तो जब आप डेट दे कर एंटर करते है तो सीरीज की विंडो ओपन हो जाती है |

how to change bill no in marg software



वैसे तो आटोमेटिक ही सीरीज बनी होती है अगर आप सीरीज को चेंज करना चाहते है तो आप अपने हिसाब से F3 प्रेस करके चेंज कर सकते है

दोस्तों अगर आप ने यहाँ तक इस पोस्ट को पढ़ा है तो आप मुझे कमेंट में बताइयेगा आप को पोस्ट कैसी लगी आप के लिए हेल्पफुल है ,दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजियेगा |

धन्यवाद्



how to change bill no in marg software | marg me sale bill number Kaise change Karen | how to change bill number in marg software | how to modify sale bill in marg software | Shakya accounts | series wise billing in marg Hindi ABOUT THIS topik:-दोस्तों अगर आप के मार्ग सॉफ्टवेयर में सेल बिल नंबर अपने आप आ रहा है और आप बिल नंबर या इनवॉइस नंबर चेंज करना चाहते है तो मेने इस विडियो में इसका तरीका बताया है | मेने इस विडियो में बताया है की आप मार्ग सॉफ्टवेयर में सेल बिल सीरीज वाइज कैसे बना सकते है | सेल बिल की सीरीज कैसे चेंज कर सकते है और अगर आप सीरीज को मॉडिफाई करना चाहते है तो विडियो को कम्पलीट देखिएगा |मेने इस विडियो में सेल बिल सीरीज की पूरी जानकारी दी है | मार्ग सॉफ्टवेयर में बिना किसी सेटिंग्स के आप बिल नंबर कैसे चेंज कर सकते है | इस विडियो को कम्पलीट देखने से ही कम्पलीट जानकारी मिल पायेगी |


Following Queries solved in this video:- 1.how to change bill no in marg software, 2.how to change bill number in marg software, 3.series wise billing marg software, 4.how to modify sale bill in marg software, 5.marg software me sales bill series Kaise banaye, 6.marg software sale bill modify, 7.retail invoice series in marg software, 8.sales series in marg, 9.how to change invoice number in marg, 10.how to view sale bill report in marg, 11.marg me sales serial number, 12.marg me sale bill Kaise change kare, 13.marg software sale bill modify, 14.marg se sale bill no Kaise banaye, 15.how to make sale bill in marg software, 16.sale bill creation in marg software, 17.marg me sale bill number Kaise change kare, HASHTAGES :- #tellymoretech,#shakyaaccounts,#changebillnumberinmarg sales entry in marg software:-https://youtu.be/vlVXMLEgRiQ purchase return in marg:-https://youtu.be/I_uPxv56mSA purchase entry in marg software:-https://youtu.be/nXFXvSvKEbE backup restore in marg:-https://youtu.be/MPX1riGkH_s









Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post