Gstr 2 A Reconciliation
जी एस टी आर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
दोस्तों अगर व्यापारी खरीद और बिक्री का व्यापार करता है तो जी एस टी
में ज्यादातर 2 तरह के जी एस टी इन नंबर लिए जाते है जिनको हम जी एस टी की भाषा
में निम्नलिखित तरह से बोले जाते है |
१ कंपोजिट डीलर
२.रेगुलर डीलर
२ .रेगुलर डीलर :-दोस्तों रेगुलर डीलर की रिटर्न के बारे में समझ
लेते है ,रेगुलर डीलर को १ महीने में २
रिटर्न फाइल करनी पड़ती है |
१ जी एस टी आर १
२ जी एस टी आर ३ बी
दोस्तों जी एस टी आर १में बिक्री का विवरण देना होता है | बी 2 बी
मतलब बिजनेस टू बिजनेस का बिक्री का विवरण बिल वाइज देना होता है ,अगर आप ने रिटेल
बिक्री भी की है तो उसकी डिटेल टैक्स परसेंट वाइज देनी होगी | एच एस एन वाइज डिटेल
भी जी एस टी आर १ में देनी होती है | और इसके अलावा आप ने कितने बिल्स में बिक्री
की है यानि की बिक्री के कितने बिल कटे है ,बिल्स की संख्या देनी होगी | रिटर्न में रेगुलर डीलर 2 केटेगरी में डिवाइड किये है
,पहला जिन रेगुलर डीलर की सालाना टर्नओवर
१.५ करोड़ तक है वो डीलर अपनी रिटर्न ३ महीने से भर सकता है और जिन डीलर की सालाना
टर्नओवर १.५ करोड़ से ज्यादा है उस डीलर को मंथली रिटर्न फाइल करनी होगी |
दोस्तों राजस्थान में जी एस टी आर १ भरने की तारीख १.५ करोड़ तक के
व्यापारी के लिए कवाटर एंड के बाद ३० तारीख तक रिटर्न फाइल करनी होती है जबकि जिस
व्यापारी की टर्नओवर १.५ करोड़ से ज्यादा है उस व्यापारी के लिए महिना खत्म होने के
बाद ११ तारीख को रिटर्न फाइल करना जरुरी है ,अन्यथा लेट
फीस लग सकती है |
जी एस टी आर 2 ए क्या होता है ?
दोस्तों जैसा की मेने उपर पैराग्राफ में बताया है की अगर आप रेगुलर
डीलर से खरीद करते है तो आप की बिक्री को जी एस टी आर १ में डिटेल समेत भेजा
जावेगा और आप ने जो माल खरीद किया है ,उस माल का जी एस टी आप ने दिया है या पेड
किया है ,
आप ने जो माल खरीद किया है उसकी डिटेल आप जी एस टी पोर्टल में जी एस
टी आर 2a में देख सकते है | और आप अपना जी एस टी मैच कर सकते है |
दोस्तों जी एस टी पोर्टल पर ये सबसे अच्छी सुविधा दी गयी है की आप अपना जी एस टी मैच कर सकते हो ,जी एस टी पोर्टल पर अपनी खरी की डिटेल ऑटो पॉप्युलेट होती है ,जैसे ही बिक्री कर्ता अपनी रिटर्न फाइल करता है तो उसकी डिटेल अपने आप पोर्टल पर शो करने लगती है और हमें अपना जी एस टी मिलान करने में सुविधा होती है,
जी एस टी आर 2A कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों जी एस टी आर 2a
डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमने जी एस टी साईट https://www.gst.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा | लॉग इन के लिए आई डी और पासवर्ड डाल कर हम
पोर्टल से लॉग इन हो जाते है | फिर हमें रिटर्न डेशबोर्ड पर क्लिक करना है | अब
हमें वित्तय वर्ष भरना है और दुसरे पार्ट में हमें जिस महीने की डिटेल डाउनलोड
करनी है वह महिना भरना है और सर्च पर क्लिक करना है | उसके बाद हमें auto draftd
details GSTR 2A में डाउनलोड पर क्लिक करना है | जी एस टी आर 2 a 2 फोर्मेट से डाउनलोड होती है १.एक्सेल .2.josn
हमें जिस भी फोर्मेट को डाउनलोड करना हो उस फॉर्मेट पर क्लिक कर
देंगे | क्लिक करने के बाद आपके पास २० मिनिट का मेसेज आएगा | २० मिनिट के बाद आप
दोबारा से क्लिक करेंगे तो फाइल डाउनलोड हो जावेगी |
जी एस टी आर 2A रिकोंसेइल
कैसे करें ?
उद्धरण के लिए आप ने जी एस
टी आर 2a एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर लिया है और आप ने
अपनी बुक्स से 2 a मैच करना है ,आप ने बिल बाई बिल और पार्टी वाइज मैच करना है
,आपने बिल नम्बर ,बिल की तारीख ,बिल की रकम ,और बिल में लगा टैक्स जैसे sgst ,cgst
,igst मिलान करना है | अगर आप किसी सॉफ्टवेर में बुक्स मेन्टेन करते है तो आप के
लिए ये काम बहुत ही आसन हो जावेगा |
जी एस टी आर 2A कोन कोन से सॉफ्टवेयर में reconcile कर सकते है ?
दोस्तों जी एस टी आर 2 a लगभग सभी एकाउंटिंग के सॉफ्टवेयरों में reconcile हो जाता है | अगर आप का डाटा ज्यादा है और आप एक्सेल में reconcile करना चाहते है तो मेने जो लिंक दिया है आप क्लिक करके विडियो देख सकते है | इस विडियो में मेने बताया है की एक्सेल में एस टी आर 2 a को बहुत ही आसानी से reconcile कर सकते है | https://youtu.be/XDUJ573sJfM
जी एस टी आर 2A फर्म का नाम क्यों नहीं दिखाता है ?
दोस्तों आप ने जी एस टी
आर 2A में देखा होगा की Supplier Name में आप को है पर फर्म का नाम दिखाई देता है तो कही पर प्रोपराइटर का
नाम दिखाई देता है ऐसा क्यों होता है , दोस्तों आप को पता होगा की आप के gstin
नंबर में आप का पेन नंबर ऐड किया हुआ है ,
इसका कारण है की जो फर्म / कंपनी है उसका पेन कार्ड फर्म / कंपनी के
नाम से बना होता है और जो व्यक्ति या व्यापारी प्रोपराइटर है उसका पेन कार्ड पर सिंगल नाम से
बना होता होता है इसलिए जो पेन कार्ड पर नाम होता है वो ही हमें जी एस टी आर 2A में दिखेगा |
जी एस टी आर 2A में क्या क्या डिटेल होती है ?
दोस्तों जी एस टी आर 2A में निम्नलिखित डिटेल प्राप्त होती है
१.B2B DETAIL (Summary Of Supplies From
Registered Suppliers B2B)
२ B2B UR DETAIL (Summary
Of Supplies From Unregistered Suppliers B2BUR)
३.IMPS DETAIL (Summary
For IMPS)
४.IMPG DETAIL (Summary
For IMPG )
५.CDNR DETAIL (Summary
For CREDIT NOTE DEBIT NOTE )
६.CDNUR DETAIL (Summary
For CREDIT NOTE DEBIT NOTE Unregistered Suppliers
)
७.AT DETAIL (Summary
For Tax Liability on Advance Paid under reverse charge)
८.ATADJ DETAIL (Summary
For Adjustment of advance tax paid earlier for reverse charge supplies)
९.EXEMP DETAIL (Summary
For Composition, Nil rated, exempted and non GST inward supplies)
१०.ITCR DETAIL (Summary
Input Tax credit Reversal/Reclaim)
११.HSNSUM DETAIL (Summary
For HSN)
१२.MASTER DETAIL
GSTR 2A RECONCILITION IN TALLY ERP 9
GSTR 2A RECONCILITION IN MARG SOFTWARE