टैली इआर पी ९ का लाइसेंस रिएक्टिवेट कैसे करें ?
दोस्तों टैली इ आर पी ९ में लाइसेंस रिऐक्टिवेट करने के लिए टैली शुरू करते है तो लाइसेंसिंग
ओप्रेसन आता है ! उसमे ४ ऑप्सन होते है !
२. रिएक्टिव योर लाइसेंस :-
३. गेट रेंटल लाइसेंस :-
४ कॉन्फ़िगर एक्सिटिंग लाइसेंस :-
लाइसेंस रिएक्टिव क्यों करें ?
दोस्तों टैली इआर पी ९ में २ नंबर पर ऑप्सशन है | टैली रिऐक्टिवेट करने के बहुत से कारण होते है
,कारण निम्नलिखित है |
१. कंप्यूटर हार्डडिस्क ख़राब होना
२. कंप्यूटर मशीन बदलना
३. लाइसेंस में एरर का मैसेज आना
४ टैली इ आर पी ९ सर्वर से वेरीफाई न हो पाना
५. इंटरनेट का न होना
६. विंडो में एडमिनिस्ट्रक्शन यूजर बदलना
७ लाइसेंस सर्रेंडर करने पर
८. टी अस अस रिनीवल नहीं करवाते है और टैली अपडेट करने पर
दोस्तों कई बार टैली स्टॉर्ट करते करते है तो तैल्य एजुकेशनल मोड पर चली जाती है | तो दोस्तों मेसैज
भी आ सकता है ,मेसज में एरर कोड आ जाता है जैसे ४००,९९९०,९९९७, मैसजे में लाइसेंस डज नॉट
एग्जिस्ट इत्यादि |
लाइसेंस रिएक्टिव करने के लिए क्या करें
दोस्तों लाइसेंस रिएक्टिव करने के लिए हमें वेलिड लिसेंसे डालना होगा ,लाइसेंस एक्टिव करने के लिए
२ नम्बर ऑप्सन पर एंटर करते है और जब हम एंटर करते है तो एक मैसजे आता है जो की निचे दिए
हुए चित्र में दिया हुआ है |
दोस्तों इस मेसेज बाद टैली रिस्टार्ट हो जावेगी और रिएक्टिव योर लाइसेंस की विंडो खुल जाएगी
,एडमिनिस्ट्रक्शन मेल आईडी पूछता है , इस बॉक्स में वेलिड मेल आईडी डाल देते है | बाद में टैली
नेट आईडी पासवर्ड पूछता है | वैलिड पासवर्ड फिल करने के बाद लाइसेंस एक्टिवेट का मैसजे आ
जावेगा |
पासवर्ड रिसेट कैसे करें ? :-
दोस्तों अगर हमें पासवर्ड याद नहीं है या हम पासवर्ड भूल गए गए है तो पासवर्ड रिसेट करने के
लीए एडमिनिस्ट्रक्शन मेल आईडी एंटर करने के बाद टैली नेट आईडी पासवर्ड के स्थान पर F5 की
प्रेस करेंगे जिससे मेल आईडी पर टैली की तरफ से एक मेल आएगी ,हमें एक लिंक दिया जावेगा जिस
पर क्लिक करेंगे ,और क्लिक करने के बाद हमसे नया पासवर्ड पूछेगा जिस पर हम नया पासवर्ड एंटर
करेगे ,दोस्तों उसके बाद रिएन्टेर पासवर्ड पूछेगा उसमे भी हम वो ही पासवर्ड डालेंगे |