display option in tally ERP 9

टैली ERP 9 में डिस्प्ले ऑप्शन की जानकारी :-

डिस्पले क्या होता है जैसा की आप सब जानते है की डिस्प्ले का मतलब देखना होता है ,हम टैली में रिपोर्ट की जानकारी लेने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते है | 
टैली में जो डाटा हमने फीड किया है ,उस  डाटा की जानकारी हमें मिलती है |  जैसे की हम मैनुअली वर्क या हाथ से खाते लिखते थे तब हमें खाते की डिटेल देखनी होती थी तो हम खाता बही या लेजर निकालते थे ,दोस्तों इस प्रकार हम टैली में अनेको रिपार्ट निकाल सकते है ,तो आइये देखते है की हमें किस तरह से रिपोर्ट निकालनी है और किस तरह से देखना है | 

क्यों काम में लूँ शॉर्टकट की :-

सबसे पहले हम लेजर देखने से शुरू करते है ,दोस्तों डिस्प्ले ऑप्शन में हम शॉर्टकट की (KEY )का इस्तेमाल कर सकते है | 

क्यों काम में लूँ शॉर्टकट की :-इसको अपनाने का मुख्या कारण टाइम की बचत होती है ,जिस काम में हमें घंटो लगते है वो काम मिंटो में हो जाता है | 

मै आपको लेजर देखने के लिए हमें शार्ट कट की दबानी है जो इस प्रकार है | 

DAL =DISPLAY >ACCOUNT >LEDGER 




Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post