Register Tally.ERP 9
दोस्तों टैली का रेजिस्ट्रेक्शन कैसे होता है इसके बारे में हम सीखेंगे |दोस्तों टैली हमने डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया था !
दोस्तों टैली जब हम टैली चलते है तो कुछ इस तरह की तस्वीर हमारे सामने आती है जैसा की निचे दिखाया गया है !दोस्तों ये डेमो वर्जन होता है !
LICENSING OPERATION
दोस्तों सबसे पहले ऑप्शन :-ACTIVATE YOUR LICENCE
पर एंटर दबाते है तो आगे नई विंडो खुलेगी जिस पर लिखा होगा ACTIVATING YOUR LICENCE
पर एंटर दबाते है तो आगे नई विंडो खुलेगी जिस पर लिखा होगा
1.SERIAL NUMBER :-
- दोस्तों इस में हम टैली के दवारा दी गयी सीरियल नंबर डालेंगे जब हम टैली खरीद करते है तब हमें टैली दवारा दिया जाता है !
2.ACTIVATION KEY :-
दोस्तों इस में हम टैली के दवारा दी गयी एक्टिवेसन की डालेंगे जब हम टैली खरीद करते है तब हमें टैली दवारा दिया जाता है !
3.ADMINISTRATOR E-MAIL ID :-
दोस्तों इस ऑप्सन में हम मेल आई डी डालने जो हमने टैली में रजिस्टर की है !
4.CONFIRM ADMINISTRATOR E-MAIL ID :-
दोस्तों इस ऑप्सन में दुबारा वो ही मेल आई डी डालने जो हमने टैली में रजिस्टर की है