Inventory Vouchers in tally erp9

Inventory Vouchers

दोस्तों F1 से लेकर F9 तक एकाउंटिंग वाउचर के लिए या एंट्री करने के लिए KEYS (कीज)काम आती है। 
जिसके बारे में हमने पहले ही जानकारी ले ली है परन्तु अभी के F1 बारे में जानकारी बाकी है 

दोस्तों अभी हमने F1 के बारे में जानकारी नहीं ली है। दोस्तों अगर हम F1 के बारे में पहले जानकारी लेते तो हमें समझ नहीं आता ,इसलिए हमने F1 का टॉपिक नहीं समझा था !

दोस्तों इस टॉपिक के लिए टैली ERP 9 में अलग से ऑप्शन दे रखा है। जो की एकाउंटिंग वाउचर (Accounting vouchers) के बाद आता है। 

Inventory Vouchers :-

दोस्तों जब हम इन्वेन्टिरी वाउचर पर एंटर करते है तो विंडो इस तरह दिखेगी। 



https://www.technicalcube.in/tally-me-accounting-vouchers-kya-hai/
Inventory Vouchers


दोस्तों हम इस वाउचर को  सीधे ही खोलने के लिए (ALT + F1) प्रेस करेंगे। तो हमारे सामने वाउचर खुलेगा स्टॉक जनरल (Stock Journal), तो दोस्तों समझते है 

स्टॉक जनरल क्या है ? What is Stock General?
दोस्तों इस वाउचर को हम स्टॉक ट्रांसफर वाउचर भी कह सकते है। 

दोस्तों इस  वाउचर में मनुफेक्चरिंग  टाइप की एंट्री होती है। जैसे कोई भी माल हम बना रहे है ,तो कितने कच्चे माल से कितना माल तैयार हो गया। 






https://economictimes.indiatimes.com/definition/Stocks
Inventory Vouchers


उद्धहरण के लिये हमारे पास कॉटन (नरमा)100 कुन्टल है ,उससे हमारे पास नरमा रुई तैयार हो गयी 35.40 कुन्टल,बिनोला निकल गए 64. 30 कुन्टल,और बाकि माल ख़राब हो गया  . 30 कुन्टल ,इस तरह की एंट्री करने के लिए यह वाउचर काम आता है। 


                                              

Suresh shakya

My name is Suresh Kumar, I believe in learning and teaching, I am interested in helping you,Hope you like me too

Previous Post Next Post