Inventory Vouchers
दोस्तों F1 से लेकर F9 तक एकाउंटिंग वाउचर के लिए या एंट्री करने के लिए KEYS (कीज)काम आती है।
दोस्तों F1 से लेकर F9 तक एकाउंटिंग वाउचर के लिए या एंट्री करने के लिए KEYS (कीज)काम आती है।
जिसके बारे में हमने पहले ही जानकारी ले ली है परन्तु अभी के F1 बारे में जानकारी बाकी है
दोस्तों अभी हमने F1 के बारे में जानकारी नहीं ली है। दोस्तों अगर हम F1 के बारे में पहले जानकारी लेते तो हमें समझ नहीं आता ,इसलिए हमने F1 का टॉपिक नहीं समझा था !
दोस्तों इस टॉपिक के लिए टैली ERP 9 में अलग से ऑप्शन दे रखा है। जो की एकाउंटिंग वाउचर (Accounting vouchers) के बाद आता है।
Inventory Vouchers :-
दोस्तों जब हम इन्वेन्टिरी वाउचर पर एंटर करते है तो विंडो इस तरह दिखेगी।
दोस्तों जब हम इन्वेन्टिरी वाउचर पर एंटर करते है तो विंडो इस तरह दिखेगी।
![]() |
Inventory Vouchers |
दोस्तों हम इस वाउचर को सीधे ही खोलने के लिए (ALT + F1) प्रेस करेंगे। तो हमारे सामने वाउचर खुलेगा स्टॉक जनरल (Stock Journal), तो दोस्तों समझते है
स्टॉक जनरल क्या है ? What is Stock General?
दोस्तों इस वाउचर को हम स्टॉक ट्रांसफर वाउचर भी कह सकते है।
दोस्तों इस वाउचर में मनुफेक्चरिंग टाइप की एंट्री होती है। जैसे कोई भी माल हम बना रहे है ,तो कितने कच्चे माल से कितना माल तैयार हो गया।
![]() |
Inventory Vouchers |
उद्धहरण के लिये हमारे पास कॉटन (नरमा)100 कुन्टल है ,उससे हमारे पास नरमा रुई तैयार हो गयी 35.40 कुन्टल,बिनोला निकल गए 64. 30 कुन्टल,और बाकि माल ख़राब हो गया . 30 कुन्टल ,इस तरह की एंट्री करने के लिए यह वाउचर काम आता है।